कोलकाता , दिसंबर 25 -- तृणमूल कांग्रेस ने ओडिशा के संबलपुर जिले में पश्चिम बंगाल के तीन प्रवासी श्रमिको मजदूरों पर हुए जानलेवा हमलों की निंदा की और आरोप लगाया है कि इस घटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गुंडों का हाथ है।

तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि मुर्शिदाबाद के तीन प्रवासी श्रमिक अकीर शेख, पलाश शेख और जुएल राणा को 20 दिसंबर को ओडिशा के संबलपुर गए थे। बुधवार की रात भाजपा के कुछ गुंडों ने उनके काम करने की जगह पर यह अफवाह फैलाकर कि वे बंगलादेशी हैं, उन पर बेरहमी से हमला किया। हमले में गंभीर रूप से घायल जुएल राणा की मौत हो गयी। बाकी दो, अकीर शेख और पलाश शेख, बुरी तरह घायल हैं और उनका ओडिशा के मोदीपारा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बयान में कहा गया कि भाजपा कितने बेगुनाह बंगाली बोलने वाले लोगों को चाहती है? यह इस बात का एक और उदाहरण है कि वह (भाजपा) बंगालियों के साथ कैसा बर्ताव करती है। अब भाजपा को बाहर निकालने का समय आ गया है। बंगाल के आम लोग आने वाले चुनावों में लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा को सबक सिखाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित