कोलकाता , नवंबर 25 -- तृणमूल कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से मुलाकात के वास्ते मंगलवार को राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन के नेतृत्व वाली अपनी दस सदस्यीय सांसदों की टीम का नाम घोषित कर दिए।

यह मुलाकात टीम 28 नवंबर को प्रस्तावित है और पार्टी सांसद मतदाता सूची से जुड़े विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर श्री कुमार से बात करना चाहते हैं। विदित हो कि तृकां, इस प्रक्रिया का लगातार विरोध कर रही है।

इस बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि वह तृणमूल कांग्रेस के अधिकृत प्रतिनिधि सहित कुल पांच सदस्यों की टीम से मिलने को तैयार है। आयोग ने स्पष्ट किया कि श्री ब्रायन के समय मांगे जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। आयोग ने कहा कि राजनीतिक दलों के साथ रचनात्मक संवाद का हमेशा स्वागत किया जाता है।

तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया राजनीतिक रूप से प्रेरित है और इसके माध्यम से 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में हेरफेर की कोशिश की जा रही है। पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी और महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इस प्रक्रिया को 'साइलेंट इनविजिबल रिगिंग' बताते हुए आरोप लगाया है कि इससे खासकर अल्पसंख्यक और बंगाली प्रवासी मतदाताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित