नोएडा , नवंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला आयुक्तालय पुलिस की नोएडा सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन वर्ष के अंदर दो हजार से अधिक साइबर ठगों को जेल भेजा और साइबर पीड़ितों के करोड़ों रुपए वापस दिलवाये।
बुधवार को साइबर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा साइबर अपराध पुलिस ने प्राप्त साइबर ठगी के विभिन्न शिकायतों पर मामला दर्ज करते हुए, तकनीक इंटेलीजेंस और गठित साइबर टीम की सामंजस्य से गहन जांच और लगातार कड़ी कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल में दो हजार से अधिक साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ साइबर अपराध के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के आईएमईआई को बंद और इनसे जुड़े बैंक खातों को फ्रिज कराया गया।
साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले चार हजार से अधिक मोबाइल नंबरों 453 आईएमईआई को त्वरित उपयोग रहित ब्लॉक कराया, इसके अतिरिक्त दो साल में साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध में शामिल विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए 51 करोड़ से अधिक धनराशि को साइबर पुलिस ने फ्रिज कराया, जिसमें से 31 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि साइबर पीड़ितों को वापस भी कराए गए।
इसी क्रम में साइबर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में गत तीन वर्ष के अंतराल में दो हजार से अधिक साइबर ठगों को जेल भेजा।
साइबर ठगी का शिकार न हों इसके लिए साइबर पुलिस द्वारा जिले में साइबर जागृत भारत अभियान के तहत विभिन्न माध्यमों से शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा,अभियान के अंतर्गत नोएडा ग्रेटर नोएडा के स्कूल, कॉलेज, तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों और उनमें कार्यरत स्टाफ और कर्मचारियों को साइबर हाइजीन, डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग डाटा चोरी,सोशल प्लेटफार्म एवं सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर अपराध की घटना, साइबर बुलिंग,और कई तरह के निवेश में अधिक लाभ का लालच देकर साइबर अपराध से बचाव तथा उनसे संबंधी जानकारी लगातार दी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित