नरसिंहपुर , जनवरी 19 -- मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदसा गांव में रविवार रात एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिलीं। मृतकों की पहचान मुस्कान पटेल और उसकी बेटी यशस्वी के रूप में हुई है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार मुस्कान पटेल की शादी करीब चार साल पहले हुई थी। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन मृतका के मायके पक्ष ने हत्या और दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित