नयी दिल्ली , नवंबर 26 -- केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि वाणिज्यिक कार्य के लिए कोयला प्रखण्डों की नीलामी के 13वें दौर में झारखंड के दो ओर और ओडिया के एक कोयला ब्लॉक सहित तीन ब्लाकों की नीलामी पूरी कर ली गयी है।
तीनों ब्लाक सरकारी क्षेत्र के उपक्रम दामोदर घाटी निगम के खाते में गये हैं और इनमें कुल मिला कर लगभग 3,3065.8 लाख टन का कोयले का अनुमानित भंडार है। इनमें झारखंड में पीरपैंती बाराहाट और धुलिया उत्तर में क्रमश: करीब 7990 लाख टन और 11810 लाख टन तथा ओडिशा स्थित मंदाकिनी -बी प्रखंड में करीब 13268 लाख टन का भंडार होने का अनुमान है।
तीनों ब्लाक में गैर कोकिंग कोयले के भंडार बताये गये हैं।
पीरपैंती बाराहाट से अधिकतम वार्षिक 250 लाख टन, धुलिया उत्तर से 140 लाख टन और मंदाकिनी-बी से 100 लाख टन कोयला प्राप्त होने की उम्मीद है।
मंत्रालय ने 21 अगस्त को वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी का 13 वां दौर शुरू किया था। 20 नवंबर से 25 नवंबर अग्रिम नीलामी आयोजित की गईं, जिसके दौरान तीन पूर्ण रूप से अन्वेषित कोयला ब्लॉकों की निलामी पूरी करने में सफलता मिली है।
ताकुआ कोयला ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया के अंतिम प्रस्ताव के चरण में कोई बोली प्राप्त नहीं हुई।
नीलाम किये गये उपरोक्त तीन प्रखंडों से लगभग 4,620.69 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा, तथा इनमें लगभग 7,350 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा। इन तीनों परियोजनाओं में 66,248 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
वर्ष 2020 में वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत के बाद से, कुल 136 कोयला ब्लॉकों की नीलामी की जा चुकी है, जिनकी उत्पादन क्षमता 3250.4 लाख टन प्रति वर्ष है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित