शिमला/बिलासपुर , नवंबर 24 -- हिमाचल पर्यटन अध्यक्ष आरएस बाली ने बिलासपुर जिले में गोविंद सागर झील के किनारे लुहणू ग्राउंड में तीन दिन के जल तरंग जोश महोत्सव के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
श्री बाली ने इस मौके पर कहा कि यह महोत्सव राज्य का एक अहम उत्सव बन गया है और पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की कोशिशों में यह एक बड़ी कड़ी साबित होगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव और उन्हें मनाना राज्य की सांस्कृतिक विरासत हैं और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में इन्हें नए जोश के साथ बढ़ावा देने की कोशिशें की जा रही हैं।
उन्होंने इस मौके पर दुबई एयर शो में विमान हादसे में जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल को भी याद किया और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर स्याल ने पूरे देश को सम्मान दिलाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित