नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरूवार को गुजरात की तीन दिन की यात्रा पा जायेंगी और इस दौरान वह सोमनाथ मंदिर में दर्शन तथा आरती में शामिल होंगी। राष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को यहां बताया कि श्रीमती मुर्मु गुरूवार शाम राजकोट पहुंचेंगी। शुक्रवार को वह सोमनाथ मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी। उसी दिन वह गिर राष्ट्रीय उद्यान का भी दौरा करेंगी और सासन गिर में स्थानीय आदिवासी समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित