बिलासपुर , नवंबर 16 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित महमंद ग्राम पंचायत के बेलभाठा तालाब में रविवार दोपहर हुए हादसे में चार छात्र डूबने लगे जिसमें से दो को बचा लिया गया जबकि एक का शव बरामद किया गया तथा एक अन्य अब भी लापता है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय स्कूल के चार छात्र नहाने के इरादे से तालाब पहुंचे थे। खेलते-कूदते वे अनजाने में गहरे पानी की तरफ बढ़ गए और देखते ही देखते डूबने लगे।

घटना को देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और तत्परता दिखाते हुए दो छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं बाकी दो बच्चे पानी में लापता हो गए। सूचना पर पहुंची राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने घंटों की खोज के बाद एक छात्र का शव बरामद कर लिया है, जबकि चौथे बच्चे की तलाश अब भी जारी है । एसडीआरएफ जवान तालाब के गहरे हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और टीम ने मौके पर अस्थायी कैंप भी स्थापित किया है। हादसे के बाद गांव में मातम और चिंता का वातावरण व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित