सक्ति, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम धूरकोट में तालाब से हाईस्कूल में कार्यरत सफाईकर्मी बसंत सारथी का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया। बताया गया कि वह 25 सितंबर की सुबह कमल फूल तोड़ने तालाब गया था, लेकिन गहरे पानी में डूब गया।

सूचना पर ग्रामीणों ने तलाश की, मगर सफलता नहीं मिली। इसके बाद डीडीआरएफ टीम को बुलाया गया। देर शाम तक खोजबीन जारी रही, पर अंधेरा होने से रेस्क्यू रोकना पड़ा। अगले दिन सुबह टीम ने फिर अभियान चलाया और काफी मशक्कत के बाद आज शव बाहर निकाला।

घटना स्थल पर तहसीलदार संजय मिंज, नायब तहसीलदार आशीष पटेल, पटवारी निखलेश वर्मा, सरपंच अहिल्या चिंतामणि पटेल, कोटवार राजेंद्र दास महंत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित