टोक्यो , दिसंबर 24 -- जापान में ताइवान को लेकर प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची के बयान और एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी द्वारा परमाणु हथियारों की वकालत करने को लेकर विरोध तेज हो गया है।

जापानी नागरिकों ने मंगलवार शाम को टोक्यो में प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने एक रैली निकाली और सुश्री ताकाइची से ताइवान पर अपनी गलत टिप्पणियों को वापस लेने की मांग की और एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी द्वारा परमाणु हथियारों की वकालत करने वाली टिप्पणियों की आलोचना की।

प्रदर्शनकारियों ने 'संविधान का पालन करो' और 'युद्ध को बढ़ावा मत दो' जैसे नारे लगाए। इस दौरान जापान की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता मिज़ुहो फुकुशिमा ने सरकार की सुरक्षा नीति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में सुरक्षा नीति के प्रभारी अधिकारी द्वारा परमाणु हथियार रखने की वकालत करने वाली सार्वजनिक टिप्पणियों ने जापान के लंबे समय से चले आ रहे तीन गैर-परमाणु सिद्धांतों की अवहेलना की है। उन्होंने सुश्री ताकाइची के मंत्रिमंडल को 'युद्ध की तैयारी करने वाली' बताया और कहा कि सरकार देश का रक्षा बजट लगातार बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इसका रास्ता तेजी से द्वितीय विश्व युद्ध से पहले के जापान की याद दिलाता है।

सुश्री फुकुशिमा ने सुश्री ताकाइची से ताइवान पर अपनी गलत टिप्पणियों को वापस लेने की भी मांग की और कहा कि ऐसे बयान जापान के संविधान के अनुच्छेद नौ का स्पष्ट उल्लंघन करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित