चंडीगढ़, सितंबर 28 -- शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने रविवार को नागरिक उडडय मंत्री किंजरापु राममोहन नाडयू से आग्रह किया है कि तमिल सिख यात्री को अपमानित करने वाले एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय सजा सुनिश्चित करें।

श्रीमती बादल ने साथ यह भी कहा कि एयर इंडिया के कर्मचारियों को यात्रियों की आस्था के प्रतीकों का उल्लंघन न करने के लिए जागरूक करने की जरूरत पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री को लिखे एक पत्र में सांसद ने बताया कि तामिलनाडु के एक सिख यात्री जीवन सिंह को नयी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के कर्मचारियों ने उस समय अपमानित और प्रताड़ित किया जब वह बुधवार को सिंगापुर के लिए उड़ान में सवार होने वाले थे। उन्होने बताया कि जीवन सिंह ने 2023 में सिख धर्म अपनाया था और वह बिना दाढ़ी के रहते थे, एयर इंडिया के कर्मचारियों ने उन्हें कथित रंग रूप के आधार पर अपमानित और प्रताड़ित किया।

श्रीमती बादल ने कहा कि एयर इंडिया के कर्मचारियों ने सभी नियमों को ताक पर रखकर जीवन सिंह से ऐसे सवाल पूछे जैसे कि '' आप सिंगापुर क्यों जा रहे हैं, आपके पास कितना पैसा है, अपने बैंक खाते का विवरण दिखाएं, आपने पगड़ी क्यों पहनी है और आप किस जाति से सिख धर्म में आए हैं।'' इस बात पर जोर देते हुए कि इस तरह के सवाल पेशेवर आचरण के दायरे में नही आते और दिखावे के आधार पर भेदभाव की बू आती है इसीलिए पूरी घटना की गहन जांच की जाए और जीवन सिंह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उन्हें बेवजह परेशान करने वाले सभी लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित