चेन्नई , अक्टूबर 14 -- तमिलनाडु विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही मंगलवार को बिना किसी कामकाज के स्थगित कर दी गयी। सत्र के पहले दिन विधानसभा के आठ सदस्यों के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

सदन के शुरू होने के तुरंत बाद विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हाल ही में दिवंगत हुए अन्नाद्रमुक के वालपराई विधायक अमूल कंदासामी तथा अन्य प्रमुख नेताओं के सम्मान में भी शोक प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें केरल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों वी.एस.अच्युतानंदन और शिबू सोरेन, नागालैंड के पूर्व राज्यपाल एल गणेशन, सीपीआई के पूर्व महासचिव सुधाकर रेड्डी, तमिलनाडु की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. बीला वेंकटेशन और अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित