चेन्नई , अक्टूबर 03 -- तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के आवास पर बम की धमकी मिलने के बाद ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस आज सतर्क हो गई। यह धमकी बाद में झूठी निकली।

पुलिस की कई टीमें सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के साथ राजभवन और श्री स्टालिन के अलवरपेट स्थित आवास पर पहुँच गईं। उन्होंने दोनों परिसरों की गहन तलाशी ली और कोई विस्फोटक नहीं मिला। लोकप्रिय अभिनेत्री तृषा कृष्णन के आवास पर भी बम की धमकी दी गई थी, जो भी एक अफवाह साबित हुई।

शहर के कुछ देशों के वाणिज्य दूतावासों सहित प्रमुख प्रतिष्ठानों को हाल ही में बम की धमकी मिल रही है और सभी धमकियाँ झूठी निकलीं।

पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष साइबर अपराध दल गठित किए हैं और लोगों से नहीं घबराने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित