चेन्नई , नवंबर 30 -- तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के तिरुपत्तूर में रविवार शाम राज्य एक्सप्रेस परिवहन निगम (एसईटीसी) की दो बसों की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।
राज्य पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने यूनीवार्ता से आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घायलों की कुल संख्या का पता लगाया जा रहा है।
दुर्घटना स्थल से आ रही अपुष्ट खबरों में 11 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है और आशंका जताई गई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि दुर्घटना में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं और यह आशंका है कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त बसों में और लोग फंसे हो सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित