चेन्नई , नवंबर 24 -- तमिलनाडु के दक्षिणी तेनकासी जिले में दो प्राइवेट बसों की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उनकी मौत पर दुख जताया और मृतक परिवारों को तीन लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।

पुलिस ने बताया कि मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय ने यूनीवार्ता को बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस, अग्निशमन और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया और बचाव और राहत के काम में भी लगे रहे। स्थानीय लोग भी राहत और बचाव के काम में लगे हुए थे।

घायलों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बचाव टीमों ने खराब बसों में फंसे लोगों को बचाने के लिए कड़ी मेहनत की, जो तेज रफ्तार की वजह से हुए हादसे में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। तेनकासी के जिला कलेक्टर कमल किशोर समेत वरिष्ठ पुलिस और जिले के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव और राहत के काम पर नजर रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित