चेन्नई , अक्टूबर 07 -- तमिलनाडु में मंगलवार को जारी हाथी गणना अनुमान-2025 की रिपोर्ट के अनुसार इस राज्य में 3,170 जंगली हाथी मौजूद हैं।

राज्य के वन एवं खादी मंत्री आर.एस. राजा कन्नप्पन ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि तमिलनाडु में जंगली हाथियों की अनुमानित संख्या 3,170 है, जो पिछली गणना से 107 अधिक है। पिछली गणना में 3,063 हाथी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हाथियों की आबादी में निरंतर वृद्धि विज्ञान-आधारित वन्यजीव प्रबंधन और समुदायों के सहयोग से चलाए जाने वाले संरक्षण के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

श्री कन्नप्पन ने कहा कि क्षतिग्रस्त आवासों को बहाल करने से लेकर हाथी गलियारों को मजबूत करने और मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने तक राज्य सरकार का दृष्टिकोण समग्र और जन-केंद्रित रहा है। उन्होंने हाथियों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हाथी हमारे जंगलों और हमारी सांस्कृतिक पहचान का एक अभिन्न अंग हैं। उनकी आबादी में लगातार वृद्धि इस बात का एक मज़बूत संकेत है कि सरकार की नीतियाँ कारगर साबित हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित