तिरुनेलवेली , अक्टूबर 10 -- तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के आठ विद्यार्थियों को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक में शुक्रवार को लेप्टोस्पायरोसिस (रैट फीवर) की पुष्टि हुयी है।

विद्यार्थियों ने कथित तौर पर दूषित पानी पीने के बाद उल्टी की शिकायत की। आठ विद्यार्थियों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक में रैट फीवर का पता चला। जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कॉलेज के छात्रावास परिसर का निरीक्षण किया और बीमारी दूषित पानी के उपयोग से बीमारी होने की आशंका जतायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित