चेन्नई, सितंबर 27 -- तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता-राजनेता विजय और उनकी पार्टी तमिलगा वेट्री कषगम (टीवीके) की जनसंपर्क रैली में भारी भीड़ के बीच दम घुटने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी है।
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने यूनीवार्ता से बात करते हुए छह लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि उन्हें "मौखिक तौर पर करूर से सूचना मिली है कि छह लोगों की मौत हो गयी है।"जानकारी के मुताबिक 15 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित