लखनऊ , नवंबर 28 -- जायंट किलर तन्वी शर्मा ने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना ड्रीम रन जारी रखा, जबकि महिला और पुरुष टॉप सीड के लिए यह दिन मिला-जुला रहा। भारत की उन्नति हुड्डा ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की और सिंगापुर के जय हेंग जेसन तेह क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गए।

सोलह साल की तन्वी शर्मा, जिन्होंने पिछले राउंड में जापान की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन नोज़ोमी ओकुहारा को हराया था, ने हांगकांग की लो सिन यान हैप्पी को 38 मिनट में सीधे गेम में 21-13, 21-19 से हराकर आखिरी चार में जगह बनाई। अब उनका मुकाबला जापान की 5वीं सीड हिना अकेची से होगा, जिन्होंने दूसरे क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड सुंग शुओ युन को 21-8, 21-15 से हराया।

ऊपरी हाफ़ में, उन्नति ने भारत के दो उभरते सितारों के बीच मुक़ाबले में जीत हासिल की, जब उन्होंने रक्षिता श्री संतोष आर को 21-15, 13-21, 21-16 से हराया। अब उनका सामना सेमीफ़ाइनल में तुर्की की चौथी सीड नेसलीहान एरिन से होगा। एरिन ने भारत की इशारानी बरुआ को 21-19, 13-21, 21-15 से हराया।

उन्नति तो बच गयी, लेकिन पुरुषों के टॉप सीड तेह जापान के मिनोरू कोगा से एक घंटे और पांच मिनट में 19-21, 21-12, 20-22 से हार गए, जो अब सेमीफ़ाइनल में हांगकांग के जेसन गुनावान से भिड़ेंगे। दूसरा सेमीफ़ाइनल पूरी तरह से भारतीय होगा जिसमें पांचवीं सीड किदांबी श्रीकांत का सामना मिथुन मंजूनाथ से होगा। श्रीकांत अपने ही देश के प्रियांशु राजावत के रिटायर होने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गए, जब स्कोर 21-14, 11-4 था और दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी श्रीकांत के पक्ष में था। वहीं मिथुन ने मनराज सिंह को 21-18, 21-13 से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित