दार ए सलाम , दिसंबर 25 -- पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया में माउंट किलिमंजारो पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गयी। तंज़ानिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि दुर्घटना के समय विमान मेडिकल आपातकालीन स्थिति में लोगों को निकालने का काम कर रहा था। तंजानिया नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (टीसीएए) के एक बयान के अनुसार, हेलीकॉप्टर बुधवार को बाराफू कैंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ जो पहाड़ की चोटी पर पहुंचने की कोशिश करने वाले पर्वतारोहियों के लिये आखिरी पड़ावों में से एक है।
स्थानीय मीडिया मवानंची और ईस्ट अफ्रीका टीवी ने किलिमंजारो के क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख साइमन माइगवा के हवाले से बताया कि दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर मेडिकल बचाव अभियान पर था। मरने वालों में पायलट, एक डॉक्टर, एक गाइड और दो विदेशी पर्यटक शामिल थे। पर्यटकों की राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित