पटना , नवंबर 03 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को ढोल-नगाड़ों और फूलों की बारिश के बीच दानापुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रीत लाल यादव के समर्थन में रोड शो किया।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद सुप्रीमो श्री यादव ने आज दानापुर सीट से पार्टी के प्रत्याशी और विधायक रीतलाल यादव के समर्थन में रोड शो किया।रीतलाल यादव एक आपराधिक मामले में जेल में बंद हैं। रीतलाल जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं। रोड शो में रीतलाल यादव के परिवार से उनकी बेटी शामिल हुईं। श्री यादव का रोड शो दीघा से शुरू हुआ है जो 15 किलोमीटर दूर खगौल तक चला। इस दौरान दानापुर की सड़कों पर लालू यादव के समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा. जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया. पूरा इलाका "लालू यादव जिंदाबाद" और "महागठबंधन जीत तय है" जैसे नारों से गूंज उठा।

सड़कों पर हजारों की संख्या में समर्थक उमड़ पड़े और जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई।रोड शो के दौरान दानापुर की गलियां राजद के झंडों और बैनरों से पटी रहीं. समर्थक लालू यादव के नाम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे. युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी अपने नेता की एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिखे। कई जगहों पर लोगों ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ जश्न मनाया।

राजद प्रमुख लालू यादव का काफिला जैसे-जैसे दानापुर की गलियों से गुजरा, लोगों का उत्साह बढ़ता गया। समर्थक छतों से फूलों की वर्षा कर रहे थे। कई जगहों पर जेसीबी मशीन से भी फूल बरसाए गए। श्री यादव की झलक पाने के लिए लोग घरों की बालकनी और सड़क किनारे खड़े रहे। श्री यादव अपनी गाड़ी में बैठे हुए थे और उन्होंने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित