मुंबई , नवंबर 24 -- बॉलीीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र अपने करियर के शुरूआती दौरान में ड्रिलिंग फर्म में पार्ट-टाइम नौकरी करते थे, जहां उन्हें 200 रुपये मिलते थे।
धर्मेंद्र ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर छह दशक तक राज किया। धर्मेन्द्र ने वर्ष 1960 में प्रदर्शित फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपने करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे लोगों के दिलों में छा गए. लेकिन उनका यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था।
धर्मेन्द्र ने एक बार 'इंडियन आइडल' के मंच पर अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था कि मुंबई में शुरुआती समय में उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी। मजबूरी में वह एक गैराज में सोते थे। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ड्रिलिंग फर्म में पार्ट-टाइम काम करते थे, जहां उन्हें महज 200 रुपये मिलते थे। यही पैसे उनके खाने और यात्रा का सहारा थे। उनकी आंखों में बस एक ही सपना था, फिल्मों में अपनी जगह बनाना। यही जुनून उन्हें हर मुश्किल के बीच आगे बढ़ाता रहा। इसके बाद धर्मेन्द्र ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों पर राज किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित