धार , जनवरी 28 -- ड्राई स्टेट गुजरात भेजी जा रही अवैध शराब के खिलाफ मध्यप्रदेश में धार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों सहित सवा करोड़ रुपये कीमत की बीयर जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य चालक फरार हो गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो ट्रकों के माध्यम से अवैध शराब अलीराजपुर की ओर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर राजगढ़-कुक्षी मार्ग पर टांडा पुलिस द्वारा चेकिंग प्वाइंट लगाया गया, जहां दोनों संदिग्ध वाहनों को रोककर जांच की गई। ट्रकों में बीयर की बड़ी मात्रा में पेटियां भरी हुई थीं। जब वाहन चालकों से शराब परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों को थाने लाकर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार शराब सहित दोनों वाहनों की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा मासिक समीक्षा बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश के क्रम में की गई। एसडीओपी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में टांडा पुलिस ने यह सफलता हासिल की।

थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक एमपी-69 एच-6121 और एमपी-09 एच-6890 कुक्षी की ओर जा रहे हैं, जिनमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। जांच के दौरान एक ट्रक से 1390 पेटी और दूसरे ट्रक से 1385 पेटी माउंट कंपनी की बीयर बरामद की गई। पुलिस ने मांगीलाल पिता भुवानसिंह चौहान निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है।

वाहन रोकने के दौरान एक आरोपी चालक अजय चौहान निवासी अलीराजपुर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि इंदौर के ग्राम देवगुराड़िया स्थित वेयरहाउस से शराब लोड कर अलीराजपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कुल 2775 पेटी अवैध बीयर जब्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित