रायपुर , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ सख़्त रुख अपनाते हुए एनडीपीएस की विशेष अदालत ने तीन ड्रग तस्करों को 15-15 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने प्रत्येक पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
सजा पाए आरोपियों में भोपाल निवासी सिद्धार्थ जैन, शिवम तिवारी और रायपुर निवासी आदित्य लोखंडे शामिल हैं। तीनों को कुछ समय पहले शहर के एक होटल में बड़ी मात्रा में चरस के साथ पुलिस ने दबोचा था। घटना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा की अदालत ने बुधवार को इस प्रकरण में फैसला सुनाते हुए साफ किया कि नशे के कारोबार को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा। अदालत ने कहा कि ऐसे अपराध समाज की जड़ों को खोखला करते हैं, इसलिए कड़ी सजा ही एकमात्र उपाय है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित