वाराणसी , दिसंबर 26 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) में वर्तमान में संयुक्त कुलसचिव (वित्त) के पद पर कार्यरत डॉ. सर्वेश कुमार तिवारी का चयन एवं नियुक्ति मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी), भोपाल के कुलसचिव के पद पर की गई है। वे अपने नवीन दायित्व का कार्यभार 29 दिसंबर को ग्रहण करेंगे।
डॉ. तिवारी ने 22 दिसंबर, 2015 को आईआईटी (बीएचयू) में उप कुलसचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। उनकी प्रशासनिक दक्षता एवं व्यावसायिक क्षमता को दृष्टिगत रखते हुए उनका चयन 1 दिसंबर, 2017 को मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी), प्रयागराज के कुलसचिव के रूप में हुआ, जहाँ उन्होंने प्रतिनियुक्ति पर पाँच वर्षों तक सेवाएँ प्रदान कीं।
प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण होने के उपरांत वे 1 दिसंबर, 2022 को पुनः आईआईटी (बीएचयू) में कार्यभार संभालने आए तथा 1 अप्रैल, 2024 से संयुक्त कुलसचिव (वित्त) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी में अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. तिवारी ने वित्तीय प्रशासन सहित पूर्व में स्थापना एवं सामान्य प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया। उनके योगदान से संस्थान की प्रशासनिक प्रक्रियाओं, शासन व्यवस्था एवं प्रणालीगत सुदृढ़ीकरण में उल्लेखनीय सुधार हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित