ग्वालियर/दिल्ली , जनवरी 10 -- भारत सरकार के उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा गठित 25 सदस्यीय हिन्दी सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस समिति में मध्यप्रदेश के ग्वालियर से वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं समाजसेवी डॉ. केशव पाण्डेय को सदस्य नामित किया गया है।

मंत्रालय द्वारा गठित समिति का दायित्व राजभाषा विभाग द्वारा सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित निर्धारित नीतियों को उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय में प्रभावी रूप से लागू कराने हेतु परामर्श देना होगा।

पुनर्गठित समिति का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। समिति के अध्यक्ष उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया तथा उपाध्यक्ष उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मंत्री श्री सुकान्त मजूमदार होंगे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में डॉ. केशव पाण्डेय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा गठित हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। इस मनोनयन पर डॉ. पाण्डेय ने समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित