चंडीगढ़ , नवंबर 28 -- पंजाब की सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ बलजीत कौर ने शुक्रवार को कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है, और अब आवेदन 29 दिसंबर, 2025 तक ऑनलाइन जमा किये जा सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार ने 2025-26 के दौरान 2.70 लाख छात्रों को इस योजना का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। अब तक 2,49,620 छात्रों ने पोर्टल पर अपने आवेदन जमा किये हैं, जिनमें से 1,26,722 मामलों का सत्यापन हो चुका है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान, राज्य कोटे से 19,871 विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता वितरित की जा चुकी है और शेष पात्र लाभार्थियों को भी जल्द ही कवर किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत, नव-नामांकित विद्यार्थियों को फ्री-शिप कार्ड जारी किये जाते हैं, जिससे उन्हें शुल्क में छूट प्राप्त करने तथा निर्धारित मानदंडों के अनुसार मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने में सहायता मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित