पटना , दिसंबर 23 -- बिहार विधान सभा के अध्यक्ष डॉ.प्रेम कुमार ने प्रख्यात साहित्यकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ कथाकार विनोद कुमार शुक्ल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
डॉ. कुमार ने आज बयान जारी कर कहा कि विनोद कुमार शुक्ल अपनी अनूठी लेखन शैली के लिए जाने जाते थे। उनकी रचनाएं विशेष रूप से 'नौकर की कमीज' और 'दीवार में एक खिड़की रहती थी' साहित्य जगत में बहुत प्रसिद्ध हैं । उन्हें उनके उपन्यास 'दीवार में एक खिड़की रहती थी' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. कुमार ने कहा कि विनोद कुमार शुक्ल के निधन से हिन्दी साहित्य जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को परम शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित