बर्लिन , नवंबर 26 -- सेरहो गुइरासी के दो गोल की मदद से बोरुसिया डॉर्टमंड ने यूईएफए चैंपियंस लीग में विलारियल को 4-0 से हराया। इसी के साथ डॉर्टमंड अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
मंगलवार को खेले गये मुकाबले में मेजबान टीम डॉर्टमंड ने पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में गुइरासी ने कॉर्नर पर हेडर से गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
टर्निंग पॉइंट दूसरे हाफ की शुरुआत में आया, जब विलारियल के डिफेंडर जुआन फोयथ को बॉक्स के अंदर हाथ से गोल की तरफ जा रहे शॉट को रोकने के बाद बाहर भेज दिया गया। इसके बाद गुइरासी ने तेज प्रदर्शन करते हुए रिबाउंड को गोल में बदला और डॉर्टमुंड की बढ़त को दोगुना कर दिया।
करीम अदेयेमी ने 58वें मिनट में तीसरा गोल किया। अतिरिक्त समय में डेनियल स्वेन्सन के दमदार हेडर से गोलकर स्कोर को 4-0 कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित