खरगोन , अक्टूबर 01 -- मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी डॉक्टर दीपक शर्मा ने अपने ही भाई को जमीन विवाद के चलते रास्ते से हटाने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता से उसकी यह साजिश विफल हो गई। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बुधवार को बताया कि आरोपी डॉक्टर दीपक शर्मा ने देवास के लैब टेक्नीशियन कोर्स कर रहे तनिश रंधावा और इंदौर के कैफे संचालक रोहित राठौर को 10 लाख रुपये देकर अपने भाई संदीप शर्मा की हत्या की साजिश रची थी। इन दोनों ने डीजे संचालक चेतन और उसके तीन साथियों शुभम, आदित्य व राहुल को साथ लिया और इंदौर से किराए पर थार कार लेकर बलवाड़ा थाना क्षेत्र पहुंचे।

जहाँ 29 सितंबर को आरोपियों ने संदीप शर्मा की बाइक को जोरदार टक्कर मारकर उसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी। संदीप किसी तरह खेतों में भाग निकला। ग्रामीणों की सतर्कता से करीब डेढ़ सौ लोग मौके पर जुट गए और आरोपियों का पीछा कर चार को पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने इंदौर से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित