नोएडा , अक्टूबर 03 -- उत्तर प्रदेश स्थित जिला गौतमबुद्धनगर के नोएडा सेक्टर 31 रोटरी क्लब ऑफ नोएडा कार्यालय में आगामी सात अक्टूबर को संस्था के माध्यम से कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान के तहत एक दिन के कैंसर जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसका पंजीकरण शुक्रवार से आरंभ कर दिया गया है।
शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ नोएडा, ब्लड बैंक कार्यालय में संस्था के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। आगामी सात अक्टूबर दिन सोमवार को शिविर का आयोजन किया जाना तय हुआ है है जिसमें डॉक्टरों द्वारा जांच करवाने आए लोगों की रक्त जांच उपरांत खासतौर से,महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर,अथवा प्रोटेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर,ओरल कैंसर सहित अन्य विलक्षण कैंसर की जांच की जाएगी जिसके लिए प्रथम रक्त जांच की जाती है,जो कि निःशुल्क की जाएगी उसके उपरांत विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुख्य सलाहकार डॉक्टरों द्वारा विभिन्न कैंसर रोग के प्रति जागरूक एवं परामर्श देंगे कि कैसे इस कैंसर जैसी बीमारी की समय रहते जानकारी प्राप्त होने के पश्चात उससे बचाव अथवा समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने पर पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है।
इस दौरान रक्त जांच के उपरांत रोगी पाए जाने पर उसके इलाज के लिए मुफ्त इलाज एवं महंगी इंजेक्शन दवाएं मुहैया कराई जाएगी,जिसके विशेष डॉक्टरों की टीम मोबाइल वैन के साथ मौजूद रहेगी जिसमें लैब एवं तकनीशियन तुरंत जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।
तथा संस्था द्वारा विद्यालयों की छात्राओं बालिकाओं जांच के लिए शिविर में आमंत्रित किया है अभियान की जानकारी एवं चिकित्सा सुविधा को लेकर स्कूल प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है।
शिविर में जांच के अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित छात्राओं बालिकाओं को दो सौ वैक्सीनेशन मुफ्त लगाई जाएंगी।
शिविर में नोएडा के सेक्टर 39 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद संस्थान जो कैंसर की रोकथाम और अनुसंधान पर कैंसर के क्षेत्र में अनुसंधान और निवारक गतिविधियों के लिए कार्य करती है।
यह संस्थान महत्वपूर्ण अनुसंधान केंद्र है जिसके वरिष्ठ डॉक्टर के पैनल और लैब टेक्नीशीटीम भी इस शिविर में अपनी सेवा प्रदान करेंगे। संस्था की ओर से पंजीकरण के लिए एक नंबर जारी किया गया है, 9716101023 जिसपर मैसेज, वॉट्सएप एवं जानकारी साझा करते हुए सिर्फ 125 की संख्या में लोग अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित