नयी दिल्ली , नवंबर 20 -- तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के 'विशेष गहन पुनरीक्षण' (एसआईआर) के कामकाज से जुड़ी मौतों के मामले को लेकर सख्त चेतावनी दी।
श्री ओ'ब्रायन के मुताबिक, इस कथित रूप से विवादित एसआईआर के दौरान पिछले 24 दिनों में 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसे वह और उनकी पार्टी मतदाताओं को संख्या कम करने को एक "मूक अदृश्य हेराफेरी" वाला तरीका मानते हैं।
सांसद ओ'ब्रायन ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर कहा, "ये ऐसी कहानियां हैं जिन्हें परंपरागत मीडिया छूने से भी डरता है।" उनका इशारा एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं के बीच कथित तौर पर फैल रहे डर और धमकी के माहौल की ओर था।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृकां, एसआईआर का खुलकर विरोध कर रही है। पार्टी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) , मतदाता सूची में से वास्तविक मतदाताओं को हटाने के लिए इस प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित