जयपुर , अक्टूबर 05 -- उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान में डेगाना-फुलेरा रेलखण्ड पर आरयूबी निर्माण कार्य के चलते "रेलवे लॉक रद्द कर दिया है और इससे प्रभावित रेलगाड़ियां पूर्ववत समय और मार्ग पर संचालित होंगी।

"रेलवे लॉक रद्द" का अर्थ भारतीय रेलवे में किसी ट्रेन या रेलवे लाइन पर अस्थायी रोक लगाना है। यह किसी खास कारण, जैसे मरम्मत कार्य, दुर्घटना, या अन्य आपात स्थिति के कारण हो सकता है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल छह अक्टूबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग एवं संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर पांच अक्टूबर को भोपाल से प्रस्थान करेगी और अपने निर्धारित मार्ग एवं संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित