रायपुर , अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका ने कोंडागांव जिले के शिक्षक/ काष्ठ शिल्पकार शिवचरण साहू को उनके समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।

राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिवचरण साहू ने प्रधान अध्यापिका हीना साहू और विद्यार्थियों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पूर्व व्यावसायिक शिक्षा में काष्ठ कला, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन और आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे अपने नवाचारी प्रयासों की जानकारी दी।

श्री डेका ने शिवचरण साहू के कार्यों की सराहना करते हुए शिल्पकला प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए पचास हजार रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। यह अनुदान शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने में सहायक होगा।

गौरतलब है कि शिवचरण साहू द्वारा विद्यालयीन बच्चों को दिए जा रहे काष्ठ कला प्रशिक्षण ने क्षेत्र में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ-साथ पारंपरिक कला के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित