जयपुर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी का शुक्रवार देर रात बीकानेर में निधन होने के बाद पार्टी ने शनिवार को निर्धारित संगठन सृजन अभियान की बैठकों सहित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं।
प्रदेश कांग्रेस समिति महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि राज्य में कांग्रेस की ओर से जारी सभी धरने प्रदर्शन रद्द कर दिये गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली खैरथल दौरा रद्द करके सीधे बीकानेर रवाना हो गए, जहां रामेश्वर डूडी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
श्री गहलोत, श्री डोटासरा और श्री जूली को खैरथल जिला रद्द करने के विरोध में धरने में शामिल होना था लेकिन श्री डूडी के निधन के समाचार मिलते ही उन्होंने दौरा रद्द कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित