श्रीगंगानगर , जनवरी 22 -- राजस्थान में श्री गंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में डेढ़ वर्ष पहले दो युवकों का अपहरण करके एक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इस वारदात के आरोपी सागर कुमार उर्फ नेपाली परिहार (27) , निवासी पटेल पार्क के समीप प्रेमनगर, अबोहर (पंजाब) को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि सागर कुमार को हाल ही में पंजाब के मुक्तसर जिले में अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसकी सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने 27 अगस्त 2024 को दर्ज किये गये मामले के आधार पर अदालत से पेशी वारंट जारी करवाया। इसके बाद उसे मुक्तसर जेल से श्रीगंगानगर लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे आज अदालत में पेश किया गया।

घटना के अनुसार 24 अगस्त 2024 को विशाल जाट (21) निवासी एवेन्यू कॉलोनी, अबोहर (पंजाब) और उसके दोस्त मोक्ष पांडे को धोखे से श्रीगंगानगर बुलाकर उनका अपहरण कर लिया गया था। दोनों को एक फ्लैट में ले जाकर एक युवक की लोहे की छड़ और डंडों से बेरहमी से पिटाई की गयी। इससे विशाल जाट जो डी फार्मेसी का छात्र है, बुरी तरह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित