बेंगलुरु , नवंबर 30 -- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के साथ किसी भी तरह के मतभेद की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह एकजुट है और राज्य के सामने मौजूद प्रमुख मुद्दों को सुलझाने पर केंद्रित है।
श्री शिवकुमार ने कहा, ''मुख्यमंत्री और मेरे बीच कोई मतभेद नहीं है। हम सब साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाते अपनी सीमाएं जानता हूं और कभी भी मुख्यमंत्री के विपरीत कोई राय नहीं दी है।'' उन्होंने आगे कहा, "कर्नाटक के लोगों में बहुत सारी आकांक्षाएं हैं। हम सब उनको पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' उन्होंने कहा कि 2028 और 2029 के पार्टी लक्ष्यों को भी सामूहिक रूप से हासिल किया जाएगा।
आंतरिक चर्चाओं का खुलासा करने से इनकार करते हुए श्री शिवकुमार ने कहा कि ऐसी बातचीत सिर्फ पार्टी नेताओं और कर्नाटक की जनता के लिए होती है, मीडिया या सार्वजनिक अटकलों के लिए नहीं।
उन्होंने बताया कि वह और मुख्यमंत्री मिलकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संयुक्त रणनीति बना रहे हैं, जिनमें अंतर-राज्य जल विवाद, केंद्र से फंड की मांग, मक्का और गन्ना किसानों की समस्याएं शामिल हैं। इन मुद्दों पर सभी दलों की बैठक बुलाने की योजना है और सभी सांसदों (चाहे किसी भी पार्टी के हों) से संसद में कर्नाटक के हक की आवाज उठाने की अपील की जाएगी।
श्रम मंत्री संतोष लाड ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच हालिया नाश्ते की बैठक को सभी अफवाहों का अंत बताते हुए कहा कि अब सारे मामले स्पष्ट हो चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित