नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- वित्त मंत्रालय के अधीनस्थ राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने मिजोरम में अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 14.74 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि 'ऑपरेशन फिल्टर आउट' के तहत 21 और 22 नवंबर को असम राइफल्स और सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर डीआरआई ने अभियान चलाया। पहले मामले में 21 नवंबर की सुबह मिजोरम के ममित जिले के कन्हमुन में एक संदिग्ध वाहन को रोका गया। गाड़ी से ओरिस, विन और बेन्सन एंड हेजेस ब्रांड की विदेशी सिगरेट के 165 कार्टन (16,50,000 सिगरेट स्टिक) बरामद किये गये।
अगले ऑपरेशन में कन्हमुन में गोदाम के तौर पर इस्तेमाल होने वाले एक घर की तलाशी ली गयी। वहां से ओरिस और बेन्सन एंड हेजेस ब्लू गोल्ड ब्रांड के 110 कार्टन (11,00,000 स्टिक) बरामद किये गये। इसके बाद, कन्हमुन में ही एक और गोदाम से पेरिस स्पेशल फिल्टर, एक्सएसओ ब्लैक फ्रूट्स और बेन्सन एंड हेजेस ब्लू गोल्ड ब्रांड के 87 कार्टन (8,70,000 स्टिक) बरामद हुए। इस प्रकार, कुल 36.20 लाख विदेशी स्टिक बरामद किये और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
दूसरे मामले में 22 नवंबर को मिजोरम के लुंगलेई के चांदमारी इलाके में दो गोदामों और एक रिहायशी जगह की तलाशी ली गयी और ओरिस, विन, वी, फार स्टार, एस्से लाइट, पैट्रन, मोंड और वैलिएंट ब्रांड के 375 कार्टन विदेशी सिगरेट (37,50,000 स्टिक) बरामद किये गये और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
इन ऑपरेशनों में कुल 73,70,000 विदेशी सिगरेट की स्टिक जब्त की गयीं, जिनकी कीमत 14.74 करोड़ रुपये है। बरामद सिगरेट के पैकेट पर भारत में जरूरी चेतावनी (चित्र सहित) नहीं हैं।
शुरुआती जांच से पता चला है कि ये विदेशी सिगरेट म्यांमार से भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित ज़ोखावथर सेक्टर के ज़रिये मिज़ोरम में स्मगल की गयी थीं। बरामद सिगरेट और वाहन को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत ज़ब्त कर लिया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित