पटना , दिसंबर 23 -- िहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार कोकहा कि डायल 112 सेवा आमजन की सुरक्षा, सहायता और सुविधा का सशक्त माध्यम बनकर उभरी है।

श्री कुशवाहा ने आज बयान जारी कर कहा कि जुलाई 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई डायल 112 सेवा आज कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में एक नई क्रांति के रूप में स्थापित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सेवा राज्य में आमजन की सुरक्षा, सहायता और सुविधा का सशक्त माध्यम बनकर उभरी है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बिहार के लिए गर्व का विषय है कि डायल 112 का रिस्पॉन्स टाइम देशभर में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों में डायल 112 के माध्यम से 50 लाख से अधिक लोगों को त्वरित सहायता प्रदान की जा चुकी है, जो इसकी व्यापक स्वीकार्यता और अभूतपूर्व सफलता को दर्शाता है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने जिस उद्देश्य और दूरदर्शी सोच के साथ इस सेवा की शुरुआत की थी, वह आज तेजी से सिद्धि की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि डायल 112 सेवा ने विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को मजबूती प्रदान की है और सड़क हादसों, घरेलू हिंसा सहित विभिन्न आपात स्थितियों में यह एक विश्वसनीय सहायता प्रणाली के रूप में सामने आई है।उन्होंने बताया कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे बिहार में 1800 से अधिक डायल 112 वाहन तैनात किए गए हैं। ये सभी वाहन अत्याधुनिक जीपीएस प्रणाली से लैस हैं, जिससे कंट्रोल रूम के माध्यम से उनकी लाइव मॉनिटरिंग की जाती है और समयबद्ध सहायता सुनिश्चित होती है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डायल 112 सेवा बिहार में सुशासन, संवेदनशील प्रशासन और जनता-केंद्रित व्यवस्था का सशक्त उदाहरण बन चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित