नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- बाजार अध्ययन एवं साख निर्धारक एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने मार्च 2028 तक डाटा सेंटर ऑपरेशन में सालाना 20-22 प्रतिशत राजस्व बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया है।

क्रिसिल रेटिंग्स ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि देश में डाटा सेंटरों की कुल क्षमता मार्च 2028 तक दोगुनी होकर 2.3-2.5 गीगावाट तक पहुंचने की संभावना है। साथ ही, डाटा सेंटर ऑपरेटरों का राजस्व बढ़कर वित्त वर्ष 2027-28 में 20 हजार करोड़ रुपये सालाना तक पहुंच जायेगी।

यह रिपोर्ट परिचालन में मौजूद डाटा सेंटरों की 75-80 प्रतिशत क्षमता वाले ऑपरेटरों के कारोबार के अध्ययन पर आधारित है।

इसमें कहा गया है कि डाटा सेंटरों में वृद्धि के तीन प्रमुख कारण होंगे। पहला, तेजी से हो रहे डिजिटल परिवर्तन और पौद्योगिकी के आधुनिकीकरण के साथ कंपनियां सार्वजनिक क्लाउडों को अपना रही हैं। दूसरा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रौद्योगिकियों में निवेश से उच्च-घनत्व वाली कंप्यूटिंग अवसंरचनाओं की मांग बढ़ेगी। तीसरा, 5जी प्रौद्योगिकी के विस्तार के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग जैसे तेज डाटा वाले ऐप की मांग बढ़ेगी।

क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि अगले दो वित्त वर्ष में (मार्च 2026 से मार्च 2028 तक) 1.1 से 1.13 गीगावाट तक डाटा सेंटर क्षमताजुड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित