सक्त्ती , नवंबर 26 -- ) संविधान दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में स्थित डभरा के थाना चौक पर सतनामी समाज की ओर से द्वारा कार्यक्रम का आज आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें जांजगीर लोकसभा की सांसद कमलेश जांगड़े भी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच साझा करेंगे।
सतनामी समाज डभरा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम संविधान दिवस के महत्व, सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक एकता को समर्पित है। बड़ी संख्या में समाजजन, गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग इस आयोजन में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।
आयोजकों के मुताबिक थाना चौक डभरा में होने वाला यह कार्यक्रम अपने प्रकार का एक ऐतिहासिक आयोजन माना जा रहा है, जिसमें समाज की उपस्थिति और नेतृत्व का संदेश पूरे क्षेत्र में नयी ऊर्जा भरेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित