धार , जनवरी 15 -- गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत टांडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 35 हजार रुपये के इनामी कुख्यात डकैत करमु पिता रतन भील को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी, लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर प्रकरणों में फरार था।

पुलिस के अनुसार डकैत करमु लंबे समय से अलग-अलग राज्यों में फरारी काट रहा था। इसी दौरान सूचना मिली कि वह अपने गांव लौट रहा है। सूचना पर टांडा पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने ग्राम गुड़ा में सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस को देखकर बदमाश जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जिसे जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। बताया गया कि धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी, लूट और डकैती के कुल छह मामलों में आरोपी फरार था।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा मासिक समीक्षा बैठक में गंभीर अपराधों में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया था। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व आरोपी ने एक ग्रामीण पर हमला किया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदातें करना स्वीकार किया है। इस कार्रवाई में थाना टांडा प्रभारी संजय कुमार रावत, उप निरीक्षक भूपेन्द्र खरतिया, आरक्षक निलेश सापले, विनोद, सुनील पंवार और प्रशांत, साइबर पुलिस धार की अहम भूमिका रही। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस स्टाफ को पृथक से नगद इनाम देने की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित