मैनपुरी , नवंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को डंपर की टक्कर से स्कूटी पर सवार एक छात्रा की मौत हो गयी एवं अन्य एक घायल हो गयी।

पुलिस के अनुसार बेवर थाना क्षेत्र के गांव काकन निवासी प्रवीन मिश्रा की पुत्री गौरांशी (06) आज अपनी ममेरी बहन सोनाक्षी मिश्रा के साथ स्कूटी पर अपने स्कूल सेंटमैरी जा रही थी कि एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में गौरांशी की मौत हो गयी जबकि सोनाक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सोनाक्षी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और छात्रा का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डंपर के चालक को हिरासत में लेकर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित