अलवर , नवम्बर 28 -- राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को शाम को बिना नंबर के टेक्ट्रर से कुचलकर एक दो वर्ष के बालक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेड़ली के बाइपास रोड़ स्थित कालोनी में डेविड कोली को उसके पिता गली में साईकिल चलवा रहे थे। अचानक बिना नंबरी ट्रैक्टर गली में घुस गया। ट्रैक्टर के ब्रेक नहीं लगे और उस मासूम बच्चे पर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हाे गयी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित