भीलवाड़ा , दिसम्बर 24 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के बिजौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चोरी गए वाहन हरियाणा के फतेहाबाद से बरामद करके दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 12 दिसम्बर को बिजौलिया निवासी पगोपाल प्रजापत शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली 11 दिसंबर की रात नायरा पेट्रोल पंप बिजौलिया से चोरी हो गया था। पुलिस ने आसपास की करीब 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने के बाद चोरों का सुराग लगा लिया और हरियाणा में फतेहाबाद में गोपाल बंजारा (37) तथा मंगल सिंह बंजारा (24) गिरफ्तार करके उनसे ट्रैक्टर बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गाेपाल बंजारा शातिर चोर है। उसने कई वारदातें करना कुबूल किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित