बेमेतरा, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के बावा मोहतरा, कुसमी, बहेरा सहित कई गांवों के खराब पड़े ट्रांसफार्मर की समस्या को लेकर सोमवार को ग्रामीणों का सब्र आखिर टूट गया। चार से पांच गांवों के सैकड़ों ग्रामीण, किसान और महिलाएं बिजली विभाग कार्यालय के सामने एकत्र होकर जोरदार नारेबाजी करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष छाबड़ा भी मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय कर्मचारी ट्रांसफार्मर लगाने के लिए किसानों से पाँच से दस हजार रुपये तक की वसूली करते हैं। वहीं एक महीने से ट्रांसफार्मर खराब पड़े होने के बावजूद कई बार चक्कर लगाने पर भी समाधान नहीं किया गया। इससे किसानों की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा,"जनता परेशान है और विभाग के लोग राजनीति खेल रहे हैं। पैसे देने वालों या भाजपा नेताओं के फोन जाने पर ही ट्रांसफार्मर लगाए जाते हैं।" उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए तो विभाग कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ग्रामीण महिलाओं का आक्रोश भी खुलकर सामने आया। उन्होंने कहा कि खेतों में सिंचाई बाधित हो रही है और घरों में भी लगातार बिजली संकट बना हुआ है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य और भारी संख्या में किसान व महिलाएं भी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित