कीव , दिसंबर 26 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि उनकी जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक बैठक होगी।

श्री जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ शांति वार्ता के लिए यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख रुस्तम उमेरोव के साथ बातचीत के बाद टेलीग्राम पर लिखा, "हमने जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उच्चतम स्तर पर एक बैठक पर सहमति जताई है।"उन्होंने आगे कहा कि नए साल से पहले "बहुत कुछ" तय किया जा सकता है।

श्री जेलेंस्की का यह बयान तब आया जब पिछले हफ्ते फ्लोरिडा के मियामी में अमेरिका, यूक्रेन और यूरोपीय प्रतिनिधियों ने यूक्रेन संकट पर तीन दिन की बातचीत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित