महबूबनगर , नवंबर 27 -- तेलंगाना के महबूबनगर जिले में गुरुवार को पिलिगुंडु के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 167एन पर लोहे से लदे ट्रक और इथेनॉल टैंकर के बीच टक्कर होने से आग लग गयी।
पुलिस ने कहा कि महबूबनगर से आता हुआ इथेनॉल टैंकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर के फौरन बाद टैंकर धधक उठा और आग की लपटों की चपेट में आने से टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को घायल अवस्था में ट्रक से निकालकर पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया।
अग्निशामकों और पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। महबूबनगर की पुलिस अधीक्षक जानकी ने घटनास्थल का जायज़ा लिया और बचाव कार्य की समीक्षा की। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित