भरतपुर , नवम्बर 29 -- राजस्थान के धौलपुर में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर शनिवार दोपहर एक ट्रक के पलटने से आगरा से ग्वालियर जाने वाली लेन पर काफी देर तक यातायात अवरुद्ध रहा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर से आगरा की ओर जा रहे ट्रक चालक ने ओवरब्रिज के पास आगे चल रहे एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में स्टीयरिंग मोड़ दी। इससे ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक पलटने से सड़क पर बालू फैल गई, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई और जाम लग गया।

पुलिस ने बताया कि ग्वालियर से आगरा की ओर जाने वाले सभी वाहन राजमार्ग पर फंस गए। जाम की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात पुलिसकर्मियों की मदद से पलटे हुए ट्रक को राजमार्ग से हटाकर बाधित यातायात को सुचारु कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित