हनुमानगढ़ , अक्टूबर 30 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में बुधवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की माैत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि चुरु जिले के राजलदेसर निवासी ट्रक चालक छैलू सिंह (32) ट्रक में सामान लेकर कोहला गांव के नजदीक भारतमाला प्रोजेक्ट मार्ग पर स्थित संयंत्र के लिये सामान लेकर आया था। उसने रात साढ़े 10 बजे ट्रक संयंत्र के सामने सड़क किनारे खड़ा किया और ट्रक से उतरकर वह सड़क पार कर रहा था, तभी कोई अज्ञात वाहन उसके टक्कर मारकर निकल गया। बुरी तरह जख्मी हुए ट्रक चालक को हनुमानगढ़ टाउन के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित